ChhattisgarhRegion
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने जा रहा पिकअप पलटा, 35 घायलों में से 5 गंभीर

जशपुर। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से 35 लोग घायल हो गए जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 16 ई 9640 में सवार होकर पकरीकछार से 35 लोग मयाली में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे थे। इसी दौरान हर्राडांड़ के पास पिकअप वाहन के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार के लिए होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
