हार्वेस्टर मशीन चालक पूरा वेतन नही मिलने पर एक अप्रैल से काम करेंगे बंद

जगदलपुर। बस्तर जिल मुख्यालय के दलपत सागर और गंगामुंडा तालाब की सफाई जिस हार्वेस्टर मशीन से निगम करवा रही है, उस मशीन के चालकों को पिछले 6 महीने का पूरा वेतन नहीं मिला है। महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे चालकों ने चालकां ने कहा कि 31 मार्च तक पुराना बकाया वेतन नहीं मिला तो वे एक अप्रैल से हार्वेस्टर मशीन को चलाना बंद कर देंगे।
चालक राम बिंद ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के लिए बाद भी अब तक पूरा वेतन नहीं मिला है। चालकों ने बताया कि मशीन को चलाने के लिए शुरूआती दौर में तीन चालक रखे गए थे।। लेकिन पिछले 6 महीने से निगम के द्वारा हर महीने दिया जाने वाले वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन के अभाव में जीवन यापन में परेशानी नहीं हो इसके लिए जिस कंपनी को तालाब की सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गई उसके द्वारा वेतन का आधा पैसा दिया जा रहा है, इससे परेशानी हो रही है।
