ChhattisgarhRegion

राज्य ओपन हाई स्कूल परीक्षा प्रारंभ, 1497 में से 127 रहे अनुपस्थित

Share


अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाईस्कूल मुख्य परीक्षा प्रारंभ हो गई है। हिन्दी विषय की परीक्षा 11 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर से गठित दल द्वारा शा.कन्या. उ.मा.वि. अम्बिकापुर, नगरपालिका निगम उ.मा.वि, बा.बतौली, बा.सीतापुर, बा.लुण्ड्रा एवं बा.उदयपुर का निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित होना पाया गया। परीक्षा में पंजीकृत दर्ज संख्या 1497 में से 1370 उपस्थित पाए गए एवं 127 अनुपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button