ChhattisgarhRegion
परिवहन कर्ताओं की समस्याओं से अवगत हुए सीसीटीए अध्यक्ष अंजय शुक्ला

बलौदाबाजार। बलौदा बाजार में सीसीटी डब्ल्यूसी एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला द्वारा बलौदा बाजार के विभिन्न सीमेंट संयंत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय युवकों से भी विशेष रुप से चर्चा करते हुए इच्छुक लोगों को अधिकृत परिवहनकर्ता के रूप में पंजीयन तथा कार्य करने के संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात कही।
वे बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के संरक्षक गणेश प्रसाद जायसवाल एवं अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह से भी उनके कार्यालय में मुलाकात कर ट्रक मालिकों का हाल चाल जाना तथा उनके समस्याओं से अवगत होकर शीघ्र निराकृत करने जिला कलेक्टर एवं संयंत्र प्रमुख तथा लॉजिस्टिक हेड से संबंधित समस्याओं को हल करने हेतु पहल करने की बात कही।
बलौदा बाजार ट्रक मालिक
