ChhattisgarhRegion

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पहले एसपीजी के 12 अधिकारी पहुंचे, सभा स्थल, हेलीपेड के साथ आसपास के क्षेत्रो की समीक्षा

Share


बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे है। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए एसपीजी के 12 अधिकारी गुरुवार की सुबह बिलासपुर पहुंचे और सभा स्थल, हेलीपेड और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा इतजामों की बारीकी से समीक्षा की।
उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्हा के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहा वे विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे। इस आयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री और उनके दल के लिए पांच हेलीपेड तैयार किए जा रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर आईजी डी. संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह के निर्देशानुसार हिरी, बिल्हा और चकरभाठा थानों के अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष डयूटी लगाई गई है।
केंद्र की एसपीजी टीम के अधिकारियों ने बिल्हा मोहभट्ठा पहुंचकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके तहत सभा स्थल और हेलीपेड का सूक्ष्म निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी सभा स्थल का पुन निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button