ChhattisgarhCrimeRegion
कत्लखाने ले जा रहे 32 मवेशियों से भरा ट्रक जप्त

दुर्ग। अहिवारा के माटरा और खजरी गांव के बीच में गौवंश से भरी ट्रक को नंदनी पुलिस ने जप्त किया है जिसमें 32 गौवंश को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था और उन्हें मुंगेली से नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा था। नंदनी पुलिस अज्ञात ट्रक चालक और परिचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरु कर दी है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदनी पुलिस ने माटरा और खजरी गांव के बीच सड़क पर घेराबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान गौवंश को मुंगेली से नागपुर के कत्लखाने जा रहे ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक को बीच रास्ते में छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।। ट्रक में 32 मावेशी थे जिसे पुलिस नेथाने लाकर चारा-पानी दिया और पशु चिकित्सकों से उनका इलाज कराया।
