ChhattisgarhRegion

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के आयोजन में 120 जोड़ों का कल होगा सामूहिक विवाह

Share


नारायणपुर । महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन गुरुवार को दोपहर एक बजे से इंडोर स्टेडियम, माहका में संपन्न होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान 120 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना में शामिल होकर नो विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग प्रदान करना और सामूहिक विवाह के माध्यम से सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। इस आयोजन से न केवल नवविवाहित जोड़ों को सरकार की सहायता मिलेगी, बल्कि समाज में विवाह को लेकर व्यर्थ के खर्चों को रोकने का संदेश भी जाएगा। वहीं सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।आयोजकों ने जिले के सभी नागरिकों से इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनने और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने की अपील की गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button