ChhattisgarhPoliticsRegion
विरोध में कांग्रेस कल करेगी पुतला दहन

रायपुर। केन्द्रीय जांच एजेन्सी सी.बी.आई. द्वारा 26 मार्च 2025 को राजनैतिक दबाव में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास/कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 27 मार्च को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में केन्द्र / राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

