ChhattisgarhRegion
गोकुलदास एक्सपोर्ट्स का छत्तीसगढ़ में निवेश प्रस्ताव, टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगी नई रफ्तार

बेंगलुरु-रायपुर। देश की जानी-मानी टेक्सटाइल कंपनी गोकुलदास एक्सपोर्ट्स के प्रमुख मदन लाल हिंदुजा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा जताई। गोकुलदास एक्सपोर्ट्स टेक्सटाइल और गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग में अग्रणी कंपनी है, जो देश-विदेश में अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जानी जाती है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ में वस्त्र निर्माण इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया, जिससे हजारों स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए बताया कि सरकार नई औद्योगिक नीति के तहत टेक्सटाइल उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। इस निवेश से राज्य में निर्यात बढ़ेगा, कपड़ा उद्योग मजबूत होगा और छत्तीसगढ़ टेक्सटाइल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

