ChhattisgarhRegion
पंचधाम मन्दिर टाटीबंध के पास निगम ने ढहाया 6 हजार वर्गफीट भूखंड को

रायपुर। विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर नगर निगम की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जोन क्रमांक 8 के तहत वार्ड नम्बर 21 शहीद भगत सिंह वार्ड के पंचधाम मन्दिर के पास श्रीमती बीना सिंह द्वारा लगभग 6000 वर्गफीट भूखंड क्षेत्र में बिना अनुमति किये गए निर्माण को हटाया। इसी तरह श्रीमती मंजू अग्रवाल द्वारा स्वीकृति के विपरीत निर्माण को हटाए जाने की कार्यवाही की गयी एवं पार्किंग क्षेत्र में निर्मित सीढ़ी एवं शटर को भी हटाया एवं स्थल भवन स्वामी को भूतल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
