ChhattisgarhCrimeRegion

नौकरी लगाने के नाम पर 9 लाख की ठगी का एक आरोपी गिरफ्तार

Share


सुकमा। जिले के थाना सुकमा पुलिस को प्रार्थी मडकम सोना पिता स्वर्गीय देवा निवासी चिचोरगुड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वर्ष 2020-2021 को अलग-अलग दिनांक को आरोपी अरुण कुमार ढिढ़़ी निवासी महासमुंद एवं कृतलाल धीवर निवासी महासमुंद द्वारा मंत्रालय में नौकरी लगने के नाम पर चेक एवं नगद कुल राशि 9 लाख रूपये लेकर नौकरी नहीं लगवा रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 22/2022 धारा-420.34 भा.द.वी.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना दिनांक से आरोपी फरार था। सुकमा पुलिस फरार आरोपी की लगातार पतसाजी कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर सूचना पर 23 मार्च को प्रकरण के फरार आरोपी कृतलाल धीवर पिता कृष्ण कुमार धीवर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी तहसील आरंग जिला रायपुर को पिथौरा जिला महासमुंद से गिरफ्तार कर थाना सुकमा में कार्यवाही उपरांत सोमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सुकमा से उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह. प्रधान आरक्षक विजय ध्रुव एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button