ChhattisgarhLife StyleMiscellaneous

बस्तियों में जाकर संत फैला रहे जागरूकता, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का संयुक्त प्रयास

Share

रायपुर । महानगर के 14 प्रखंडों में समाज को समरस करने के लिए समाज में आपसी भाईचारा प्रेम बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के संतों द्वारा आज से पदयात्रा निकाली गई है। जिसमें प्रदेश के सभी बस्तियों में जाकर भगवान श्रीराम, श्री कृष्ण के उपदेशों को समाज के लोंगो को सुनाकर समाज को समरस करने और आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए उनका उ‌द्बोधन होगा।वहीं 26 मार्च को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक रायपुर महानगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ हिंद स्पोर्टिंग मैदान लाखेनगर में सुनने का अवसर मिलेगा। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पूज्य संत स्वामी जितेन्द्रा नंद सरस्वती अखिल भारतीय संत समाज के महासचिव बनारस से आ रहे हैं । इसमें छत्तीसगढ़ से महंत रामसुंदर दास , संत राजीव लोचन दास, संत सर्वेश्वर दास , महंत राधे श्याम महाराज , संत युधिष्ठिर लाल, महंत वेदप्रकाश महाराज आदि संतों का भी उ‌द्बोधन होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button