जब स्टेथोस्कोप थामने वाले हाथों ने थामी कूची, तो दीवारों पर सहसा स्पंदित हो उठीं कलाएं
00 चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित हुई ललित कला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी -स्पंदन: वाइब ऑ$फ भारत”
रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव ललित कला प्रतियोगिता “स्पंदन: वाइब ऑ$फ भारत” का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत वाल पेंटिंग एवं अद्वैत: द फिफ्थ स्ट्रोक मुख्य भाग के रूप में आयोजित हुए। “अद्वैत द फिफ्थ स्ट्रोक” के अंतर्गत क्राफ्ट मेकिंग, केनवास पेंटिंग, मॉडल मेकिंग, डूडल आर्ट, रंगोली, मेहँदी, पेबल आर्ट, मेकअप आर्ट, हेयर स्टाइलिंग, लाइव स्केचिंग, फोटोग्रा$फी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन एम. बी. बी. एस. सत्र 2021 (अंतिम वर्ष) के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष से लेकर अंतिम वर्ष तक के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वाल पेंटिंग का आयोजन कुल 4 समूह बनाकर किया गया, हर समूह को भारत की एक दिशा से जुड़ी संस्कृति, कलाकृतियां, चिकित्सा एवं खान-पान को चित्रों के माध्यम से दर्शाना था। इनके शीर्षक थे:आर्टिस्टिक सागा- जिन्होंने पूर्व भारत की संस्कृति को दर्शाया, आर्ट अटैकर्स- जिन्होंने उत्तर भारत की संस्कृति को दर्शाया, सृजनधारा- जिन्होंने दक्षिण भारत की संस्कृति को दर्शाया, ब्रश बैश- जिन्होंने पश्चिम भारत की संस्कृति को दर्शाया। इस ललित कला प्रतियोगिता में संस्कार गुप्ता एवं कामिनी ठाकुर के नेतृत्व में “सृजनधाराÓ समूह को प्रथम पुरस्कार मिला।
चिकित्सा छात्रों द्वारा बनाए गए इन कलाकृतियों और पेंटिग्स के इस प्रदर्शनी को जनसामान्य लोग कार्यालयीन समय में पूरे मार्च माह तक देख सकते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती इन्दू चटर्जी एवं विशेष अतिथि श्री के. के. अग्रवाल रहे, जो इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण भी थे।कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, चेयरपर्सन डॉ. सुमीत त्रिपाठी एवं को-चेयरपर्सन डॉ. मंजू अग्रवाल के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्षों में डॉ. अरविंद नेरल, डॉ. सुमीत त्रिपाठी, डॉ. मंजू सिंह एवं डॉ.मंजू अग्रवाल समेत डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी, डॉ. दीप्ति भट्ट और डॉ. अंकित शर्मा की उपस्थिति सराहनीय रही।इस आयोजन के प्रभारी निखिल गुप्ता, प्रियंका पटेल (सत्र 2021) एवं सचिव विकास सैनी (सत्र 2021) रहे।

