ChhattisgarhPoliticsRegion

महापौर द्वारा जारी सूची में भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में मिली जगह

Share


जगदलपुर। नगर निगम में सुंदरकांड का पाठ करवाकर शुद्धिकरण के बाद नगर पालिक निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडेय ने 10 सदस्यीय एमआईसी की सूची जारी कर दिया है। जारी सूचि में भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में जगह मिली है। कुछ वरिष्ठ और पहली बार के युवा पार्षदों को भी इसमें शामिल किया गया है, वहीं कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं पार्षद को भी इसमें जगह मिली है।
महापौर द्वारा एमआईसी की सूचि जारी कर विभागों का भी बटवार कर दिया है जिस में निर्मल पाणिग्राही आवास पर्यावरण एवं लोकनिर्माण विभाग, सुरेश गुप्ता – जल कार्य विभाग, लक्ष्मण झा – स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, राणा घोष – बाजार विभाग, कलावती कसेर – शिक्षा विभाग, त्रिवेणी रंधारी महिला एवं बाल कल्याण विभाग, श्वेता बघेल – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, योगेंद्र पांडेय – पुनर्वास एवं नियोजन विभाग, संग्राम सिंह राणा – राजस्व विभाग, संजय विश्वकर्मा – विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग को शामिल किया गया है।
पहली बार चुनाव जीतकर आए 3 पार्षदों जिसे एमआईसी में शामिल किया गया है, उसमें कलावती कसेर, लक्ष्मण झा और संजय विश्वकर्मा शामिल हैं। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं श्वेता बघेल को भी एमआईसी में जगह मिल गई है।
महापौर संजय पांडेय ने एमआईसी की घोषणा करते हुए सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को एमआईसी में जगह दी गई है। शहर के विकास में सभी पार्षदों की मदद से कार्य होंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button