इको कार व कंटेनर की भिड़ंत में 3 की मौत, दो घायल बच्चे रायपुर रेफर

महासमुंद। खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार शादी से इको कार में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे कि सुअरमाल के टेमरी रोड पर कंटेनर और इको कार की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। चार घायलों का बागबाहरा अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल बच्चे को रायपुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार शादी से इको कार क्रमांक सीजी 04 पीजे 1696 में सवार होकर 9 लोग वापस टेमरी से बागबाहरा आ रही थी, जबकि कंटेनर क्रमांक एमएच 40 एके 2648 बागबाहरा से उड़ीसा जा रही थी। इस दौरान सुअरमाल के टेमरी रोड पर कंटेनर और इको कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिनमें से जोहन साहू (60 वर्ष), खुशी साहू (डेढ वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही पूनम साहू की महासमुंद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो घायल बच्चे को रायपुर रेफर किया गया है, जबकि चार घायलों का बागबाहरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
