ChhattisgarhPoliticsRegion

विधायक सेन को विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत

Share


रायपुर। मंगलवार को विधानसभा में अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर से भाजपा विधायक रिकेश सेन को अपना व्यवहार सुधारने की कड़ी हिदायत दी। प्रश्न काल में सेन अपने विधानसभा क्षेत्र में सौ बिस्तर न होने से तीन लाख से अधिक की आबादी को इलाज में दिक्कतों का प्रश्न उठाया था। सुपेला स्थित शास्त्री अस्पताल को ही सर्व सुविधायुक्त बनाने की मांग कर रहे थे। अपनी बात रखते हुए सेन ने मंत्री से ऊंची आवाज में कुछ असहज से शब्दों का इस्तेमाल कर गए। यह सुनते ही अध्यक्ष डॉ सिंह ने टोका और कहा कि प्रश्न पूछते समय सम्मान झलकना चाहिए। आप कठोर से कठोर सवाल कर सकते है लेकिन आपके सवालों में सम्मान झलकना चाहिए। पिछले सप्ताह भी स्पीकर ने रिकेश को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के प्रश्न के दौरान फटकार लगाई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button