ChhattisgarhRegion
ललित जैसिंघ चेंबर चुनाव लड़ेंगे

रायपुर। मुख्य रुप से चेंबर चुनाव में दो पैनल है एक जय व्यापार पैनल व दूसरा व्यापारी एकता पैनल. जिसमें से जय व्यापार पैनल ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इस बीच खबर आई कि अग्रवाल बिरादरी का एक अलग पैनल बन गया है और उनकी दावेदारी हो सकती है लेकिन विजय अग्रवाल का बयान आ गया कि संयुक्त प्रत्याशियों को व्यापारिक हित में उनका समर्थन रहेगा। इस बीच भाजपा नेता ललित जैसिंघ ने नामांकन खरीद लिया है और समर्थक बता रहे हैं कि वे अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे। हो सकता है आगे आने वाले दिनों में कुछ और नाम आ जाए या नया पैनल बन जाये तो कोई बड़ी बात नहीं। चुनाव निर्विरोध तो होगा नहीं मानकर चलें।
