ChhattisgarhCrimeRegion

अवैध लकड़ी के साथ वाहन जप्त

Share


कवर्धा। कवर्धा वनमंडल के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक पी.एफ. 515 में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते पाये जाने पर लकड़ी सहित प्रयुक्त वाहन को जप्त किया गया।
वनमंडलाधिकारी, कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक पी.एफ. 515 परिसर खैरडोंगरी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेक्टर से जलाऊ लकड़ी परिवहन करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देश एवं उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी, पंडरिया पूर्व महेन्द्र कुमार जोशी, परिक्षेत्र सहायक नरसिंहपुर अरूण कुमार दुबे, परिसर रक्षक नरसिंहपुर श्री पूनाराम धुर्वे, परिसर रक्षक खैरडोंगरी श्रीराम गुप्ता, राधेलाल पंद्राम भृत्य, वन सुरक्षा समिति सरैहा के अध्यक्ष तथा सदस्यों की संयुक्त समिति गठित कर सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक पी.एफ. 515 परिसर खैरडोंगरी में दबिश दी गयी।
मौके पर उनके द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 32, 33 (1) ‘क’ धारा 41(3), 42, 52 के अनुसार अभिवन (वनोपज) नियम 2001 नियम 03 के अनुसार अवैध परिवहन में प्रयुक्त अन्य मिश्रित प्रजाति के जलाऊ 02 चट्टा सहित वाहन ट्रेक्टर स्वराज 735 एफ ई ट्राली सहित जप्त किया गया। आरोपी वाहन चालक मुकेश व. रोहित साहू साकिन खैरडोंगरी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20815/06 दिनांक 17.03.2025 पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button