ChhattisgarhCrimeRegion
बर्तन, गैस सिलेंडर की चाेरी का आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। थाना बोधघाट में प्रार्थी अभिषेक सिंह पिता राम सुभग सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर के छत के उपर रखे पुराने बर्तन एवं एक भारत गैस सिलेंडर तथा चिलहर पैसा को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन कर संदेह के आधार पर दुर्गेश दहिया पिता संतोष दाहिया उम्र 21 वर्ष निवासी संतोषी वार्ड खत्री गली जगदलपुर से पूछताछ किया गया उक्त संदेही के द्वारा अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए चोरी हुए बर्तन व भारत गैस सिलेंडर को पेश करने से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड हेतु रवाना किया गया।
