श्री श्याम सत्संग महिला मंडल की सदस्यों ने खेली होली,गुलाल लगाकर दी एक-दूसरे को बधाई

रायपुर। श्री श्याम सत्संग महिला मंडल की लगभग 400 सदस्यों ने वीआईपी रोड स्थित एक फॉर्म हाउस में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। साथ ही गेम भी खेले जिसमें निधि सरावगी व राजकुमारी अग्रवाल विजेता बनी। सभी एक जैसे परिधान में पहुंची थी और होली की धमाल में जमकर थिरकी।
प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम सत्संग महिला मंडल की सदस्यों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके, इसके बाद एक – दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान चार गेम खेले गए जिसमें एक गेम में टोपी एक दूसरे के सर के ऊपर रखनी थी जिसके सर के ऊपर टोपी उसके आजू बाजू वाला आउट होता था इसमें निधि सरावगी प्रथम रही। दूसरे गेम में एक दूसरे को टैग लगाना था जिसके में राधा कृष्ण का टैग लगा मिलना था जिसमें राजकुमारी अग्रवाल विजेता बनी। तीसरे गेम में नाश्ते के प्लेट को उल्टी करके सर के ऊपर रखकर डांस करना था। इस अवसर पर श्याम सत्संग महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता सरावगी, सचिव राजश्री अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बॉबी जैन, प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल, उपाध्यक्ष रेखा बजाज, श्रद्धा बजाज, संजू अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल व स्वेता अग्रवाल उपस्थित थी।
