कन्या छात्रावास में लड़कों ने लड़कियों के साथ जमकर खेली होली, छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी

कोंडागांव। जिले के आदिवासी विकास शाखा की ओर से संचालित बड़े राजपुर ब्लॉक के गम्हरी कन्या छात्रावास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां होली के रंगों में रंगे कुछ लड़के बिना किसी अनुमति अंदर घुस गए और लड़कियों के साथ जमकर होली खेली। यह घटना शनिवार सुबह 10 बजे लड़कों का एक समूह बेधड़क अंदर पहुंचा और छात्राओं के साथ रंग खेलने लगा। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब अधीक्षिका की मौजूदगी में हुआ, जबकि कन्या छात्रावास में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है। शासकीय कन्या छात्रावासों में त्योहार और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए कड़े दिशा-निर्देश हैं, जिनका उल्लंघन किया गया। इस मामले पर छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
केशकाल एसडीएम अंकित चौहान का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज रविवार को छात्रावास अधीक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि बाहरी व्यक्तियों को छात्रावास में प्रवेश की अनुमति किसने दी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्रावास अधीक्षकों को बार-बार निर्देश दिए जाते हैं कि बिना अनुमति किसी बाहरी व्यक्ति को छात्रावास में प्रवेश न दें। यह घटना सुरक्षा मानकों की गंभीर अवहेलना है, जो छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति दर्शाती है।वहीं यह घटना तब सामने आई जब दो दिन पहले ही फरसगांव ब्लॉक में कस्तूरबा बालिका छात्रावास में ऐसी ही घटना के लिए 5 युवकों को जेल भेजा गया था।
