1 लाख का ईनामी नक्सली बारसूर एलओएस ने किया आत्मसमर्पण

कोंड़ागांव। जिले के नक्सल प्रभावित ग्रामों में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया जाकर शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रदाय सुविधाएं व लाभ की जानकारी बैनर/पोस्टर/पाम्पलेट आदि के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।वही अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार नवीन सुरक्षा कैंपों के स्थापना से सुरक्षाबलों के बढते दबाव के फलस्वरूप जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय बारसूर एरिया कमेटी अंतर्गत बारसूर एलओएस कैडर का 1 लाख का ईनामी नक्सली राजमन होड़ी पिता जगदेव होड़ी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बेड़मा थाना पुंगारपाल, जिला कोंड़ागांव ने वाय अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक कोंड़ागांव, रूपेष कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आप्स, कौषलेन्द्र कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सतीष भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक आप्स के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसे प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है द्य आत्मसमर्पित नक्सली राजमान होडी को आत्मसमर्पण कराने में निरीक्षक भोगराम ध्रुव थाना प्रभारी पुगारपाल, गोपनीय सैनिक जैतराम कश्यप एवं गोपनीय सैनिक संतु कश्यप का योगदान रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी पिता जगदेव होड़ी (बारसूर एलओएस पाटी सदस्य) वर्ष 2014 में बेड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 2018 तक बेड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य के पद पर कार्य करने के बाद इसे वर्ष 2018 में बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। तब से अब तक राजमन होड़ी बारसूर एलओएस सदस्य के पद पर कार्य करते हुये जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहते हुये सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी के विरूद्ध 1. थाना मर्दापाल अप.क्र.- 06/12 धारा-147, 148, 149, 307 ताहि0, 25, 27 आ0ए0, 23, 38 (2) 39 (2) युएपीए। 2. थाना मर्दापाल अप.क्र.- 11/14, धारा- 147, 148, 149, 302, 307 ताहि, 25, 27 आम्र्स एक्ट, 23, 38(2), 39(2) युएपीए। 3. थाना मर्दापाल अप.क्र.- 04/2021, धारा- 147, 148, 149, 452, 395, 364, 506बी ताहि, 25, 27आम्र्स एक्ट, 23, 38(2), 39(2) युएपीए। 4. थाना पुंगारपाल अप.क्र.- 01/2023 धारा:- 147, 148, 149, 302, 363, 120(बी) भादवि., 25 आम्र्स एक्ट, 38(2), 39(2) युएपीए, का आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध है।
