ChhattisgarhPoliticsRegion

राकेश टिकैत कल पिथौरा ब्लॉक के गौरिया गांव में

Share


महासमुंद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत पिथौरा ब्लॉक के गौरिया गांव में कल शामिल होने के लिए आ रहे है जहां वे किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति, छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नरवाल, किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक एवं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर भी किसान पंचायत को सम्बोधित करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति ने बताया कि किसानों को सभी फसलों के लिए न्यूनतम मूल्य की कानूनी गारंटी मिले, इसके लिए देश भर में किसानों का आंदोलन जारी है। इस वक्त किसान संगठनों द्वारा किसान पंचायत के माध्यम से सरकार तक अपनी बातों को पहुंचाया जा रहा है। मांग की जा रही है कि सभी फसलों के लिए बारहों महीने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी लागू किया जाए। छत्तीसगढ़ के किसानों को धान पर बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 117 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाए। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का बकाया एक किस्त दिया जाए। बिचौलियों द्वारा खाद को अधिक दाम पर बेचने पर प्रतिबंध लगया जाए। कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए लो वोल्टेज एवं बिजली कटौती की समस्या को दूर किया जाने सम्बंधित स्थानीय विषय भी शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button