Breaking: रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्यों की लिस्ट जारी

रायपुर । रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्यों की लिस्ट मेयर मीनल चौबे ने जारी कर दी है । जिसमे
दीपक जायसवाल लोककर्म विभाग, डॉ.अनामिका सिंह सामान्य प्रशासन एवं विधि विधायी कार्य विभाग, मनोज वर्मानगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग, अवतार भारती बागल राजस्व विभाग, संतोष कुमार साहू जलकार्य विभाग, श्रीमती गायत्री सुनील चन्द्राकर लोक, स्वास्थ्य, खाद्य एवं स्वच्छता विभाग, श्रीमती सुमन अशोक पांडेय विद्युत एवं अभियांत्रिकीय विभाग महेन्द्र खोडियार वित्त, लेखा एवं अंकेक्षण विभाग, खेम कुमार सेन शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग, श्रीमती सरिता आकाश दुबे महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती संजना हियाल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अमर गिदवानी संस्कृति, पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग, नन्द किशोर साहू खेलकुद एवं युवा कल्याण विभाग, भोला राम साहू पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग मिला है।
