होली के बाद कल से फिर शुरु होगा विस की कार्यवाही, 21 को बजट सत्र का होगा समापन

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री व विधायकों ने अपने – अपने विधानसभा क्षेत्रों में जमकर होली खेली। छत्तीसगढ़ विधानसभा के जारी बजट सत्र के अंतिम सप्ताह की बैठकें कल से शुरू हो रही हैं जहां पांच दिन की बैठकों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित चार मंत्रियों के विभागों के बजट समेत 9 विधेयकों के साथ 2 विनियोग विधेयक पारित किए जाएंगे। बजट सत्र का 21 मार्च को समापन होगा और 24 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगे।
वित्तीय कार्य में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही 9 विधेयक पारित करने हैं। अंत में तृतीय अनुपूरक बजट और वार्षिक बजट के लिए विनियोग विधेयक पारित होगा। वार्षिक बजट के लिए विनियोग विधेयक 19 मार्च को पेश किया जाएगा।
