ChhattisgarhRegionSports
सब जूनियर व सीनियर फास्ट फाइव नेटबॉल का ट्रायल कल

रायपुर। सब जुनियर एवं सीनियर टीम (प्रथम मिक्स सब जुनियर, तृतीय फास्ट 5, सब जुनियर एवं तृतीय फास्ट 5 सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता) का सलेक्शन ट्रायल रायपुर के सप्रे शाला स्थित नेटबॉल ग्राउंड में 15 मार्च को सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है।
नेटबॉल स्पोट्र्स एसोसिएशन के महासचिव राजेश राठौर ने बताया कि यह प्रतियोगिता हरियाणा एवं चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा (01/04/2009) निर्धारित की गई है। इस चयन ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पूर्व में ही अपना एन एफ आई रजिस्ट्रेशन कराया है।
