ChhattisgarhRegion

मनियारी नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

Share


लोरमी। साहू परिवार में होली के दूसरे दिन मातम छा गया क्योंकि परिवार के बुजुर्ग मुखिया का नदी में डूबने से मौत हो जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 निवासी अनुज राम साहू पिता श्रवण साहू उम्र 70 वर्ष जो कि प्रतिदिन की तरह शनिवार को सुबह बजारपारा स्थित मनियारी नदी पर बने पचरी में नहाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान नदी में डूबने से वृद्ध अनुज राम साहू की मौत हो गयी। पचरीघाट में पहुँचे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम नदी के पास आये थे तो नदी में एक वृद्ध की लाश नदी ऊपर उफली हुई थी, पास जाकर देखे तो पान ठेला दुकान चलाने वाले कनक जनक साहू के पिता थे। इसकी जानकारी परिवारजनों को देने के साथ ही पुलिस को दिए। पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला गया और पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button