ChhattisgarhRegion

धर्मचंद्र शर्मा सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष व सचिव रंजीत पांडे बने

Share


जगदलपुर। सर्व हिंदू समाज की नई प्रबंधकारिणी समिति का गठन के लिए गुरूवार को आहूत बैठक शांतिनगर स्थित दुर्गा मंदिर में हुई, बैठक की अध्यक्षता अशोक अरोरा ने किया किया गया। जे. महेंद्रकांत सांघाणी बतौर निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान धर्मचंद्र शर्मा का नाम अध्यक्ष और रंजीत पांडे का नाम सचिव के लिए प्रस्तावित किया गया। तय समय तक अन्य कोई नाम नहीं आने के चलते दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
आगामी 3 सालों के लिए धर्मचंद्र अध्यक्ष व रंजीत सचिव पद संभालेंगे। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी समिति में शामिल करने उन्हें अधिकृत किया गया। इस बैठक में एल. ईश्वर राव, निर्मल यादव, शारदा प्रसाद सिंह, वी. बालकृष्णन, कैलाश राठी, सुधीर कुमार गौतम, अजय अग्रवाल, अमरीक सिंह, आत्माराम जोशी, योगेंद्र कौशिक, विजय भारत, रामअवतार शर्मा, गजेंद्र श्रीवास्तव, अक्षय देशमुख, जीपी यादव, पुलक भट्टाचार्य, अजयपाल सिंह जसवाल, डीके. पराशर, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, किरण दीवान, डॉ नंदकुमार कौशिक, वीएन दूधी, सुनील कुमार दास, तोरेंद्र पांडे, शिवनारायण चांडक, अखिलेश मिश्र, विकास मोहनलाल चौहान, मनीष मूलचंदानी, रामनरेश पांडे, कौशिक शुक्ला, जयश्री सिंह सेंगर, किशोर जाधव, अनिल बाफना, झरना मोहंती, राजू कोशले, हेमंत ओगर, सुरेंद्र शर्मा, खगेंद्र सिंह, जंगबहादुर सिह, किरण साठे, जेपी सिंह, बृजलाल नागवानी, निर्मलेश निषाद, सुनील जैन, महेश कुमार राठी, नंदकिशोर, हरिकिशन निषाद, अनिल लुंकड़, विकास साहू, वीरेंद्र बहुते, अनिल, प्रेमचंद मिश्र, अनिरुद्ध मिश्र, सागर चौधरी, निर्मल देवांगन, हेमंत साहू, बबला यादव, गजेंद्र यादव, आयुष जैन, मयंक जैन, अंश जैन, कोमलचंद महावर, नीलकुमार बघेल सहित अन्य मौजूद थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button