व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत 5 दिवसीय सेवाकालीन प्रशिक्षण प्रथम बैच का समापन

रायपुर। भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय ,स्कूल एवं साक्षरता विभाग , नई दिल्ली द्वारा व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत 592 विद्यालय संचालित हैं | प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा वर्तमान में कुल 10 सेक्टर ; जैसे – एग्रीकल्चर, रिटेल, हेल्थकेयर, टेलिकॉम, मिडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, ऑटोमोटिव, बी एफ एस आई, आई. टी-आई.टी.इ.एस.में संचालन किया जा रहा है | प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रुती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग(KITE) विधानसभा के पास नरदहा, रायपुर में आयोजित की गई |
श्री संजीव कुमार झा प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के कुशल प्रबंधन में प्रथम बैच की सेवा कालीन प्रशिक्षण 7 मार्च से 11 मार्च तक सेक्टर एग्रीकल्चर व् मिडिया एंड एंटरटेनमेंट के व्यावसायिक प्रशिक्षकों हेतु आयोजित की गई |
प्रशिक्षण के प्रथम दो दिवस के सत्र में राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद व् समग्र शिक्षा के श्रोत व्यक्ति डॉ दीपा दास , डॉ आलोक शर्मा, डॉ एम सुधीश व् धनेश कुमार सिन्हा जी द्वारा मुख्यतः पेडागाजी, कक्षा प्रबंधन , सतत व्यावसायिक विकास, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व् गुणवत्ता आधारित शिक्षण प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों पर सेशन लिया गया |
प्रशिक्षण के अंतिम तीन दिवस में इंडस एडूट्रेन, स्किल ट्री व् लर्नेट ट्रेनिंग पार्टनर्स द्वारा एग्रीकल्चर व् मिडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर से आमंत्रित विभिन्न इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के विभिन्न उपयोगी एप्लीकेशन; जैसे ChatGPT,Bing,Kahoot!, CANVA, GAMMA, के बारे में बताया गया |
साथ में नर्सरी प्रबंधन , कृषि प्रबंधन में रोबोटिक्स तकनीक का उपयोग व् सुक्षम सिंचाई प्रणाली के विषय में चर्चा की गई | एग्रीकल्चर के व्यावसायिक प्रशिक्षकों के द्वारा नर्सरी प्रबंधन में नवाचार; एग्रीकल्चर स्टार्ट अप; कृषि में उच्च तकनीक की भूमिका ; जैविक खेती के फायदे व् चुनौतियाँ;एकीकृत कृषि प्रणाली व् कृषि में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव; सैधांतिक व् प्रायोगिक गतिविधि की जानकारी व् आगामी कार्य योजना जैसे टापिक पर समूह चर्चा व् प्रस्तुतिकरण दी गई |
प्रथम दिवस श्रीमती मंजुलता साहू सहायक संचालक व्यावसायिक शिक्षा समग्र शिक्षा द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्कूल शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा/ कौशल विकास के विशेष महत्व पर चर्चा की गई |
द्वितीय दिवस में श्री के. कुमार अतिरिक्त प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा छ ग रायपुर जी द्वारा राज्य में अकादमिक सत्र 2014-15 से 2024-25 तक नवीन व्यावसायिक शिक्षा की राज्य में स्थिति की चर्चा की | साथ में उन्होंने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग , जैसे – इंडस्ट्री विजिट, ऑन जॉब ट्रेनिंग/ इंटर्नशिप की महत्व पर विशेष प्रकाश डाला |
चतुर्थ दिवस में श्री समीर डेनियल चीफ कंसलटेंट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार का भी आगमन प्रशिक्षण सत्र में हुवा | उन्होंने सीधे व्यावसायिक प्रशिक्षकों से सवांद कर राज्य में चल रहे व्यावसायिक शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली व् व्यवसायिक शिक्षा के उद्देश्य तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सिफारिश ,इंटर्नशिप , इंडस्ट्री लिंकेज, कक्षा 6 से 8 में चल रहे पूर्व व्यावसायिक शिक्षा व् 10 बस्ताविहीन दिवस, जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किये |
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस आंजनेय यूनिवर्सिटी रायपुर के श्रोत व्यक्ति द्वारा समय प्रबंधन, वित्त प्रबंधन; एंकरिंग, विज्ञापन और फिल्म निर्माण प्रक्रिया से सबंधित सत्र लिया गया |
श्री वी सी जैन प्रिंसिपल व् श्री अभिषेक अग्रवाल चांसलर आंजनेय यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा युवा और कौशल के भविष्य व् गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुवे सभी व्यावसायिक प्रशिक्षकों को उत्साहित किया गया |
श्रीमती मंजुलता साहू सहायक संचालक व्यावसायिक शिक्षा समग्र शिक्षा द्वारा सभी व्यावसायिक प्रशिक्षको को सर्टिफिकेट वितरण के साथ प्रथम बैच के पांच दिवसीय सेवा कालीन प्रशिक्षण का समापन किया गया |
