ChhattisgarhPoliticsRegion
113 वोट से विजयी होकर बने देवरी की युवा महिला सरपंच बनी श्रीमती चेतन

रायपुर। विगत दिनों हुए पंचायत चुनाव में श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने अपने प्रतिद्वंदी वर्तमान सरपंच श्रीमती उषा देवी साहू को 113 मतों से पराजित करते हुए जीत हासिल कर ग्राम पंचायत देवरी की सबसे युवा महिला सरपंच निर्वाचित हुई। श्रीमती चेतन टेकचंद साहू ने जीत का श्रेय देवरी के जनता जनार्दन को दिया।
