ChhattisgarhCrimeRegion

दुष्कर्म के मामले में लंकेश गिरफ्तार

Share


रायपुर। आरंग में एक महिला के घर में जबरन घुसकर बिस्तर में हाथ-पैरी को बांधने के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने और फिर अश्लील वीडियो बनाने के बाद घर में रखा सोने के चैन व नगदी रुपये लेकर फरार होने वाले लंकेश कुमार साहू को आरंग पुलिस ने पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरंग थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला ने 2 मार्च को थाने में शिकायत की थी कि रात 8:30 बजे 25 साल का युवक जो कि मुंह में नकाब पहना था ने महिला के दोनों हाथ और पैर को बिस्तर में बांधकर मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह घर में रखे सोने के जैन और नगदी रुपये लेकर फरार हो गया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पास में ही रहने वाले लंकेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया जिसकी चर्चा उसने अपने दोस्तों के बीच में की थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास मोबाइल फोन को बरामद किया जिसमें महिला के साथ घटित की गई अश्लील वीडिय़ो थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button