ChhattisgarhPoliticsRegion

लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं, ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का सिंहदेव ने किया विरोध

Share


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम के रूप में कार्य कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने कड़ा विरोध जताया। उन्होने इसे लोकतंत्र की सीधी हत्या करार देते हुए विपक्ष की आवाज़ को दबाने का सुनियोजित प्रयास बताया।
उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस अन्याय के विरोध में धरातल पर उतरते हुए भिलाई के लिए रवाना हो गया हूं। मैं इस विषय को लेकर पार्टी के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के अन्य जिम्मेदार साथियों के सतत संपर्क में हूं और हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज़ पर हमला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button