ChhattisgarhCrimeRegion
ज्वेलर्स-बिल्डर्स के ठिकानों पर भी ईडी की रेड

भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छत्तीसगढ़ में 15 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। इनमें कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भिलाई स्थित आवास के अलावा बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयर हाउस पर भी ईडी की टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं। वैशालीनगर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता मुकेश चंद्राकर के घर पर भी ईडी की टीम मौजूद है। सभी जगहों पर सीआरपीएफ व पुलिस फोर्स की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। किसी को भी अंदर बाहर नहीं होने दिया जा रहा है।
