CrimeInternational

इक्वाडोर में TV स्टूडियो पर बंदूकधारियों का हमला, देश लगी ‘इमरजेंसी’

Share

इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ ने मंगलवार को देश के पावरफुल क्रिमिनल ग्रुप के खिलाफ मिलिस्ट्री ऑपरेशन का आदेश दिया. राष्ट्रपति ने यह आदेश तब दिया, जब हुड पहने बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन स्टूडियो पर हमला कर गैंगस्टरों ने सुरक्षा बलों और नागरिकों को जान से मारने की धमकी दी. इक्वाडोर के सबसे पावरफुल क्रिमिनल सरगना जोस एडोल्फो मैकियास के जेल से भागने की वजह से सुरक्षा संकट पैदा हो गया. गैंगस्टरों ने इस दौरान “युद्ध” की घोषणा कर दी, जिसके कुछ ही घंटों बाद नोबोआ ने देश को “आंतरिक सशस्त्र संघर्ष” के हालात में घोषित कर दिया.

टॉप कोकीन निर्यातकों कोलम्बिया और पेरू के बीच लंबे समय तक शांतिपूर्ण जगह रहे इक्वाडोर में हाल के सालों में मैक्सिकन और कोलम्बियाई कार्टेल से जुड़े दुश्मन गिरोहों के कंट्रोल की होड़ की वजह से हिंसा भड़क उठी है. नोबोआ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने सशस्त्र बलों को इन क्रिमिनल ग्रुपों को बेअसर करने के लिए सैन्य अभियान चलाने का आदेश दिया है.” उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब बंदूकें और हथगोले लेकर आए हमलावरों ने बंदरगाह शहर गुआयाकिल में टीसी टेलीविजन के स्टूडियो पर हमला कर दिया, जहां गोलियों की आवाज के बीच एक महिला को यह कहते हुए सुना गया: “गोली मत मारो, प्लीज गोली मत मारो.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button