ChhattisgarhCrimeRegion

6 बैटरी व कार के साथ दो चोर गिरफ्तार

Share


बिलासपुर। कोरबा से बिलासपुर आकर सुनसान स्थानों में खड़े वाहनों से बैटरी चुराने वाले दो चोरों को तोरवा पुलिस ने 6 बैटरी व कार के साथ गिरफ्तार किया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तोरवा पुलिस ने वाहनों की जांच कर रही थी इसी दौरान आई-20 कार सीजी 12 एवॉय 0414 कार को रोका और मोहम्मद जाहिद और एस. कामेश से पूछताछ की गई। गोलमोल जवाब देने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें चोरी की 6 बैटरियां मिली, इसके संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर बैटरी और कार को जप्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कोरबा से बिलासपुर आकर सुनसान स्थानों में खड़े वाहनों से बैटरियां चुराकर छिपाते थे और ग्राहक मिलने पर उसे बेच देते थे।
उल्लेखनीय हैं कि 4 मार्च रविकांत साहू ने अपने ट्रैक्टर और अन्य ग्रामीणों के ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश में लगी हुई थी और आज उन्हें यह कामयाबी हासिल हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button