कर्ज न पटाने पर बैंक कर्मियों ने किया मकान सील, घर के अंदर बंद है वृद्धा सहित दो महिला व दो बच्चे

00 परिजनों के साथ सिख समाज ने देवेंद्र नगर थाने में किया हंगामा
रायपुर। कर्ज की किश्त न पटाने पर महिला नागरिक बैंक के कर्मचारियों ने कल देर शाम कोर्ट की नोटिस का चस्पा करते हुए देवेन्द नगर सेक्टर-2 / सी 198 के मकान को सील कर दिया। उस दौरान घर पर दो महिलाओं और दो बच्चे मौजूद थे जिनमें 72 वर्षीय एक वृद्धा भी शामिल हैं जिसका गंभीर बीमारी की वजह से डायलिसिस चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और सिख समाज के लोग देवेंद्र नगर थाने पहुंचे और बंधकों को छुड़ाने की मांग करते हुए देवेंद्र नगर थाने में जमकर हंगामा किया। समाचार लिखे जाने तक बंधक परिवार रिहा नहीं हुए थे।
देवेन्द नगर सेक्टर-2 / सी 198 में रहने वाली महिलाओं ने 5 वर्ष पूर्व महिला नागरिक बैंक से कर्ज लिया था उसके बाद करोना काल में आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने की वजह से वह किश्त नहीं पटा पा रही थी और यह मामला विवादस्पद होने के बाद कोर्ट में चला गया जहां न्यायिक मजिस्टेट की अदालत में सील करने के आदेश दिए थे। उसके मुताबिक एसडीएम के अमले के साथ बैंक कर्मियों ने कल महिला के देवेन्द नगर सेक्टर-2 / सी 198 घर जाकर पूरे मकान को कोर्ट की नोटिस चस्पा कर सील कर दिया। उस दौरान घर पर दो महिलाओं और दो बच्चे मौजूद थे, उनमें से 72 वर्षीय एक वृद्धा भी शामिल हैं जिसका गंभीर बीमारी की वजह से डायलिसिस भी चल रहा है और वह वृद्धा आज डायलिसिस के लिए अस्पताल नहीं जा पाई। इसकी खबर लगने के बाद महिला के परिजन सिख समाज के कुछ प्रतिनिधियों के साथ देवेन्द्र नगर थाने पहुंचकर मकान का सील हटाकर भीतर बंद महिलाओं को रिहा करने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे।
