महापौर मीनल ने कहा- महिलाएं निभा रहीं दोहरी भूमिका, मैं समझ सकती हूं आपकी परेशानी

रायपुर। महाराष्ट्र मंडल और उर्मिला फाउंडेशन की ओर से महिला दिवस की पूर्व संध्या पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में जहां महिलाओं को रायपुर महापौर मीनल चौबे के हाथों सम्मान मिला। इस मौके पर गायत्री शक्ति अवार्ड की घोषणा उर्मिला फाउंडेशन की ओर से की गई। इसमें प्रतिवर्ष समाज सेवा के लिए समर्पित महिला को 25000 बतौर सम्मान निधि दिए जाएंगे। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू नेभानी ने महिलाओं को सरवाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन लगवाने और टेस्ट कराने की सलाह दी, ताकि सरवाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर मीनल चौबे ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि रोज होना चाहिए। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर महिलाओं दोहरी भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आज आप सभी भी घर के सारे काम करने के बाद यहां आई हैं। मैं महापौर हूं, लेकिन इससे पहले एक गृहिणी भी हूं। मैं भी अपने घर के काम करती हूं। मैं मेयर बनीं मेरी प्राथमिकता है कि अपने पांच सालों में मैं रायपुर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना सकूं, सशक्त कर सकूं। ताकि वे गर्व से कह सकें कि हमें अब कोई समस्या नहीं है। उन्होंने महिलाओं के जनपयोगी कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कहीं।
उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू नेभानी ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सरवाइकल कैंसर आज महिलाओं को होने वाले दूसरा बड़ा कैंसर है। इसके मरीज हमारे पास जब आते हैं, तब तक कैंसर एडवांस स्टेज पर पहुंच जाता है। ऐसे में हमें एचपीवी वैक्सीन लगाना बेहद जरूरी है। यह वैक्सीन नौ साल की उम्र से 45 साल तक की महिलाओं को लगता है। इसका टारगेट ग्रुप नौ से 14 साल है। वहीं 15 से 26 कैच ग्रुप हैं। सही समय पर स्क्रीनिंग की जाए, तो काफी हद तक हम इस परेशानी को पकड़ सकते हैं।इस अवसर पर उर्मिला मेमोरियल हास्पिटल के सौजन्य से फ्री हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया। जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने बीपी, शुगर, एचबी, बीएमआई टेस्ट करवाया।
कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली कन्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की मीनाक्षी बाजपेई, लायंस क्लब की सरोज पांडे, शुभारंभ फाउंडेशन की सीमा काटनकर, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षिता लांजेवार, सिंधी समाज की माही बुलानी, वर्ल्ड ब्राह्मण समाज से नमिता शर्मा, मराठा समाज से सुषमा मलिक, मनीषा गायकवाड, स्मिता देशपांडे, शुभांगी आप्टे, महाराष्ट्रीय तेली समाज से वीणा कुंबस्कर, कुनबी समाज से सारिका गेडेकर और सुनीता चांसौरिया और औरतों को ढोल बजाना सिखाने वाली ट्रेनर रुखमणी रामटेके को सम्मानित किया गया।
वहीं मंडल के सभी 16 महिला केंद्रों की संयोजिका और सह संयोजिकाओं के साथ सभी समितियों की महिला प्रमुखों का सम्मान भी किया गया।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मीनल चौबे, डॉ. मंजू नेभानी, मंडल उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, शताब्दी पांडे ने दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोरी खंगन ने किया।
