Chhattisgarh

CM साय केबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Share

रायपुर : विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक आज होगी। नये साल की इस दूसरी बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक शाम 5 बजे होगी। बजट सत्र की की प्रारंभिक तैयारी पर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। वहीं राजिम कुंभ, महतारी वंदन योजना पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

मोदी की गारंटी के तहत धान के लिए किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान को लेकर भी जिस तरह से मुख्यमंत्री ने संकेत दिये हैं, उससे उम्मीद है कि आज कैबिनेट में उस पर भी चर्चा हो सकती है।आपको बता दें कि सरकार बनने के बाद खुद पीएम मोदी ने इस बात की नसीहत दी थी कि हर सप्ताह कैबिनेट की बैठक होनी चाहिये।

प्रधानमंत्री ने बुधवार का दिन भी बताया था, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते कैबिनेट के लिए तय रखते थे। पीएम की नसीहत के आधार पर पिछले सप्ताह भी बुधवार को कैबिनेट हुई थी, इस बार भी कैबिनेट की बैठक हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button