ChhattisgarhCrimeRegion

चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास के दौरान अभ्यर्थी का बिगड़ा स्वास्थ्य, मौत

Share


रायपुर। चंद्रखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास के दौरान एक सब इंस्पेक्टर का एकाएक स्वास्थ्य बिगडऩे के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित अभ्यथिर्यों का प्रशिक्षण एक सप्ताह पहले चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुआ था। नियमित की रूटीन के अनुसार सुबह-सुबह सभी अभ्यर्थी दौड़ रहे थे। इस दौरान कुछ दूर पहुंचते ही अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत बिगडऩे लगी। अभ्यर्थी की तबीयत बिगडऩे की सूचना के बाद प्रशिक्षण अधिकारी राजेश को इलाज के लिए अस्पताल लेकर रहे थे। तभी रास्ते में ही राजेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों ने मामले में पुलिस से जांच की मांग की है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 मार्च को राजेश कोसरिया को नियुक्ति पत्र देने वाले थे। इससे पहले ही राजेश की मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button