ChhattisgarhRegion

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर अंकित को मिला एक लाख का चेक

Share


बीजापुर। आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित प्रोत्साहन योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने पर अंकित सकनी को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने दिया। भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम गुदमा के होनहार विद्यार्थी अंकित सकनी पहले ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी बने। कलेक्टर संबित मिश्रा ने अपने कार्यालय में अंकित को एक लाख रुपये का चेक प्रदान कर सिविल सेवा परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिए। कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अंतिम रूप से चयनित होने के लिए अग्रिम शुभकानाएं दीं। वहीं, जिले के अन्य विद्यार्थियों को भी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने एवं शासन की योजनाओं का समुचित लाभ लेनें की अपील की।
अंकित सकनी ने छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास विभाग के सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की आदिवासी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण बताया। एक लाख की राशि से विद्यार्थी अपने मेंस एवं इंटरव्यू की तैयारी के लिए स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम महसूस कर बिना किसी चिंता के आगे तैयारी कर सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं। अंकित ने इस योजना के लिए शासन-प्रशासन एवं कलेक्टर संबित मिश्रा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आनंद सिंह भी मौजूद रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button