शेर के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल

तखतपुर। खेत में पानी डालने गये किसान पर एकाएक शेर ने हमला कर दिया इस हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया पास के ग्रामीणजन ने घायल किसान को तत्काल इलाज के लिये तखतपुर हॉस्पिटल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद शासकीय अस्पताल सिम्स में रेफर कर दिया।शेर के इस हमले के क्षेत्र के ग्रामीण दहशतजदा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम कठमुण्डा निवासी किसान 47 वर्षीय शिवकुमार जायसवाल पिता जनक जायसवाल गांव के राजू सिंह ठाकुर के कठमुण्डा के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट को अधिया लेकर खेती-बाड़ी का काम करता है । शिवकुमार गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे रबी फसल में ट्यूबवेल चालू कर पानी डालने के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी पुलिया के नीचे अंदर में छिपे शेर की दहाडऩे की आवाज आई और पलट कर देखा इससे पहले की शिवकुमार कुछ समझ पाता शेर ने उस पर हमला कर दिया। शेर के इस हमले से शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। शेर ने शिवकुमार के सिर ,कंधे हाथ,और पैरों पर अपने पंजों से हमला किया आयी जिसे ग्रामीणों की मदद से तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
आसपास काम कर रहे ग्रामीणों शिवकुमार की आवाजों का सुना और तुरंत वे उस दिशा में दौड़ पड़े वहां हमले में घायल लहूलुहान शिवकुमार को देखा और उसे तत्काल तखतपुर अस्पताल लेकर जये जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर पदस्थ डॉ शैलेंद्र शुक्ला ने शेर के हमले की पुष्टि की । सूचना मिलने पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
