ChhattisgarhRegion
एसबी लक्ष्मी राव का निधन

रायपुर। सांई नाम कॉलोनी कोटा निवासी श्रीमती एसबी लक्ष्मी राव का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे सूर्यप्रकाश, श्रीनिवास और श्रीकृष्ण राव की माता थी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार की दोपहर को कोटा शमशानघाट में किया गया।
