ChhattisgarhRegion

पांच अफसर हुए उधर से उधर, रायपुर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा अब होंगे धमतरी कलेक्टर

Share


रायपुर। राज्य सरकार ने बुधवार को पांच अफसरों का तबादला किया जिनमें रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा को धमतरी जिले का नया कलेक्टर बना दिया है। गृह एवं जेल विभाग के विशेष सचिव अभिजीत सिंह को आगामी आदेश तक दुर्ग का कलेक्टर बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव अन्वेष घृतलहरे के हस्ताक्षर से जारी आदेश मुताबिक राज्य शासन एतद द्वारा श्री अभिजीत सिंह, भा.प्र.से. (2012). विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा अति प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सचिव लोक सेवा आयोग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-दुर्ग के पद पर पदस्थ करता है।
अबिनाश मिश्रा, भा.प्र.से. (2018), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर तथा अति. प्रभार प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला-धमतरी के पद पर पदस्थ करता है।
सुश्री रेना जमील, भा.प्र.से. (2019), उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग को उनके बर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
विश्वदीप, भा.प्र.से. (2019). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अति. प्रभार सौंपता है।
5/ श्री कुमार बिश्वरंजन, भा.प्र.से. (2020), चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिप्स को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button