अनियमित रक्तस्राव, हड्डियों में दर्द हो सकते है सरवाईकल कैंसर के लक्षण : डॉ. अलका गोले

रायपुर। अनियमित रक्तस्राव, हड्डियों में दर्द, पैरों में सूजन और भूख में कमी जैसी समस्या आपको हो रही है, तो तुरंत डाक्टरों की सलाह लें। यह गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर, गर्भाशय के निचले हिस्से में होने वाला कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसे सर्वाइकल कैंसर भी कहते हैं। यह कैंसर तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढऩे लगती हैं। इसलिए ऐसी परेशानी होने पर तुरंत डाक्टरी सलाह लें।
उक्ताशय के विचार महाराष्ट्र मंडल के सरोना महिला केंद्र की ओर से स्लम एरिया की महिलाओं के लिए आयोजित एक दिवसीय वर्कशाप में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अलका गोले ने कहीं। डॉ. अलका ने महिलाओं को बताया कि शुरुआती अवस्था में सर्वाइकल कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते। आमतौर पर सर्वाइकल स्क्रीनिंग टेस्ट के ज़रिए इसका पता लगाया जाता है।अगर कैंसर हड्डियों तक फैल गया हो, तो हड्डियों में दर्द हो सकता है। इसका पहला लक्षण अनियमित रक्तस्त्राव होता है।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए पापानिकोलाओ (पेप) परीक्षण और/या एचपीवी परीक्षण किए जाते हैं। इसका इलाज सर्जरी, विकिरण और कीमोथेरपी से किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में जयश्री ढेकने, सविता रैच, अनुश्री मोखरीवाले, पुष्पांजलि पाणिग्रही, जयंती मोहती, मनदीप सिंह और डॉ. स्वाती नेमा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
