ChhattisgarhRegion

7 से 15 मार्च तक किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर व नाइट एक्सप्रेस ट्रेन किरंदुल नहीं जाएगी

Share


दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल तक चलने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस ट्रेन अब 9 दिनों तक किरंदुल नहीं जाएगी। इन दोनों ट्रेनों का अंतिम स्टॉपेज दंतेवाड़ा होगा, यहीं से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। किरंदुल और बचेली के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण के काम के चलते यह निर्णय लिया गया है।
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के. संदीप द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 7 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक ट्रेन संख्या 58501 विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर का दंतेवाड़ा अंतिम स्टॉपेज होगा। वहीं 8 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक ट्रेन संख्या 58502 किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर किरंदुल की बजाय दंतेवाड़ा से रवाना होगी। इसी तरह विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस का 7 मार्च से 15 मार्च तक दंतेवाड़ा ही अंतिम स्टॉपेज होगा। वहीं 8 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक ट्रेन संख्या 18516 किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस किरंदुल की बजाय दंतेवाड़ा से रवाना होगी। किरंदुल से विशाखापट्टनम रुट पर हर दिन करीब 30 से ज्यादा मालगाडिय़ां चलती हैं। ये माल-गाडिय़ां किरंदुल से लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम जाती हैं। मालगाडिय़ां यथावत चलती रहेंगी, सिर्फ यात्री ट्रेनें ही प्रभावित होंगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि यह काम यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में बेहतर सेवाओं के लिए जरूरी है। हमने इसकी जानकारी पहले ही विभाग को अलर्ट कर दिया है, जिससे की समय पर लोगों तक यह जानकारी पहुंच जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि 16 मार्च के बाद ट्रेनें पूरी रफ्तार से चलेंगी और यात्रियों को डिजिटल सिग्नलिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button