लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक में नही दिया गया है महिलाओं के नाम से फर्जी ऋण

रायपुर। लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक रायपुर में महिलाओं के नाम से फर्जी ऋण का मामला विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने उठाया। जिस पर सहकारिता व वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि जांच कमेटी के समक्ष 7 आवेदन आए थे जो निरंक पाए गए इस तरह बैंक के द्वारा किसी किसी भी महिला के नाम पर फर्जी ऋण नहीं दिया गया है।
श्रीमती शेषराज हरवंश ने वन मंत्री से जानना चाहा कि महतारी वंदन योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली राशि का लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक, रायपुर की कितनी महिला सदस्यों के ऋण एवं ब्याज की वसूली में समायोजन किया जा रहा है। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि का लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक रायपुर द्वारा ऋण एवं ब्याज की वसूली में समायोजन, योजना की राशि प्राप्त होने पर संबंधित महिला सदस्यों के ऋण खातों में माहवार किया गया है।
श्रीमती हरवंश ने फिर पूछा कि उपरोक्त में से कितने प्रकरण फर्जी ऋण के हैं? क्या इस संबंध में कोई जांच कराई जा रही है? यदि हां तो जांच के परिणाम अब-तक क्या-क्या आए हैं? कितने प्रकरणों की जांच हो चुकी है? मंत्री कश्यप ने बताया कि माह नवम्बर 2024 में 928 महिला सदस्यों के ऋण खातों में समायोजन किया गया है। फर्जी ऋण प्रकरणों की संख्या निरंक है क्योंकि इस संबंध में जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया गया था और कमेटी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार प्राप्त 07 आवेदनों की जांच में उक्त ऋण प्रकरण फर्जी नहीं पाए गए है।
