ChhattisgarhRegion

मूणत ने उठाया रायपुर जिले में लंबित राजस्व व उनके निराकरण का मामला

Share


रायपुर। सत्तापक्ष के विधायक राजेश मूणत ने रायपुर जिले में लंबित राजस्व मामले एवं उनके निराकरण का मामला विधानसभा में उठाया। मूणत ने राजस्व मंत्री से पूछा कि 1 जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक रायपुर जिले में कितने नामांतरण डायवर्सन सीमांकन बटांकन फौती, नवीन किसान पुस्तिका निर्माण खाता बटांकन आदि राजस्व के मामले लंबित हैं? राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने बताया कि1 जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक रायपुर जिले में नामांतरण के 11970, डायवर्सन के 395, सीमांकन के 649, फौती नामांतरण के 192, नवीन किसान पुस्तिका के 114 एवं खाता विभाजन के 343 राजस्व के मामले लंबित है।
मूणत ने फिर पूछा कि इन लंबित मामलों में से कितने मामले पटवारी या राजस्व निरीक्षक का प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने के कारण लंबित हैं? मंत्री वर्मा ने बताया कि इन मामलों में से नामांतरण के 3077, डायवर्सन के 217, सीमांकन के 617, फौती नामांतरण के 143, नवीन किसान पुस्तिका के 60 एवं खाता विभाजन के 289 मामले पटवारी या राजस्व निरीक्षक का प्रतिवेदन प्राप्त नही होने के कारण लंबित है। मूणत ने उपरोक्त सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु क्या क्या कदम शासन द्वारा उठाए जा रहे हैं तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण कब तक कर दिया जाएगा? का सवाल किया। इस पर राजस्व मंत्री ने बताया कि शासन द्वारा राजस्व पखवाड़ा राजस्व निरीक्षक मंडल, तहसीलों तथा जिला मुख्यालय में शिविर के माध्यम से आयोजित किया गया था। जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक तहसीलों एवं अनुविभागो के राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण किया जाता है। समय-सीमा की प्रत्येक बैठक में राजस्व प्रकरणो के निपटाने की समीक्षा विस्तृत एवं नियमित रूप से की जाती है। लंबित प्रकरणों के निराकरण की निश्चित समय-सीमा बताया जाना संभव नही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button