ChhattisgarhRegion

कैम्प सिलगेर में किया गया सिविक एक्शन का आयोजन, बुनियादी जरूरत की सामाग्री का किया वितरण

Share


सुकमा। पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपुबल राकेश कुमार दन्तेवाडा एवं 195 बटा- केरिपुबल के कमाण्डेन्ट श्री राजीव कुमार, 150 बटा. केरिपुबल के कमाण्डेन्ट राकेश शुक्ला, किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा एवं 195 बटा. के द्वितीय कमाण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र एवं विक्रान्त वर्मा के निर्देशानुसार सिलगेर कैम्प बी/सी -195 बटा. के समवाय अधिकारी बंसत कुमार सिंह (सहा. कमा.), निरीक्षक/जीडी योगेन्द्र कुमार एवं निरी/जीडी बिनय कुमार पॉल साथ में बीआरओ. के अधिकारी डा. संजय कुमार शर्मा, एवं उप पुलिस अधिक्षक जगरगुण्डा तोमेश वर्मा और थाना प्रभारी जगरगुण्डा शंशिकांत भारद्वाज की उपस्थिति में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें टेकलगुडा, मण्डीमरका, तिम्मापुरम, बेदरे, सिलगेर, जगरगुण्डा, एवं पुवर्ती जैसे नक्सल प्रभावित गांवो के लगभग 750 स्थानीय लोगों को बुलाकर तिरंगा झण्डा फहराया गया।
इस दौरान उनकी बुनियादी जरूरत की सामाग्री के साथ छात्रों को पढने हेतु स्कूल के सामान का वितरण किया गया। वहींआंगनबाडी हेतु टेलिविजन-32 इंच-1 नग, 20 जरूरत मंद लोगो को साईकिल, ग्रामीणों महिलाओं के लिए, कंबल, साडी, पानी की टंकी, स्टील थाली स्टील गिलास, सोलर लाईट, स्लिपर चप्पल, एवं पुरूषो के लिए लुंगी, गमछा, नौजवानों हेतु खेल का सामान जैसे क्रिकेट बैट गेंद, स्टम्प, बालीवाल नेट, फुटबाल तथा स्कूली छात्रों के लिए बैग,कापी, किताब, पेंसिल,रेजर शापनर ईत्यादि सामानों का वितरण किया गया।
इसके अलावा इस कार्यक्रम के दौरान समवाय अधिकारी बंसत कुमार सिंह (सहा. कमा.), द्वारा आदिवासी ग्रामीणों को छग. शासन के विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे 1) नीयद् नेल्लानार योजना 2) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के बारे में बताया 3) आयुष्मान योजना के बारे में एवं महतारी वंदन योजना के बारे में अवगत कराया, साथ में नक्सली का कार्य करने वालो को सरकार की सरेण्डर पॉलिसी के बारे में बताते हए, सरेंडर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा मेंडिकल कैम्प का भी आयोजन कर लाभ 500 ग्रामीणों को लाभांवित किया गया, जिसके अन्तर्गत मलेरिया की जांच किया गया, सर्दी खांसी, बुखार एवं अन्य, जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया। सिरियस मरीजों को अच्छे से ईलाज हेतु जिला अस्पताल बीजापुर हेतु रेफर किया। साथ में युवाओं को खेल सामाग्री का वितरण कर क्रिकेट, बॉलीवाल खेलने हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित किया तथा कैम्प के सामने ग्राउण्ड बनाकर क्रिकेट टुर्नामेंट आयोजन करने हेतु अवगत कराया। यह समाज में शांति और सद्भावना स्थापित करने के लि, केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल की ओर से की गई एक पहल है। इस मौके पर बी/सी-195 बटा. केरिपुबल के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button