ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर एक बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या कर दी

Share


सुकमा। चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित इलाके पेंटापाड़ निवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण कलमू हिड़मा उम्र 65 वर्ष की नक्सलियों ने घर में घुसकर देर रात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। जिस बुजुर्ग ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या की है, वह कोंटा विधानसभा के पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के छोटे ससुर हैं। इस नक्सल हत्या पर मनीष कुंजाम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सलियों का कृत्य गलत है, हिंसा से सिर्फ हिंसा ही बढ़ेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित इलाके पेंटापाड़ निवासी कलमू हिड़मा उम्र 65 वर्ष की नक्सलियों ने हत्या की है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात लगभग 5 से 6 की संख्या में नक्सली इनके घर पंहुचकर बुजुर्ग ग्रामीण को उठाया, फिर घर से कुछ दूर लेकर गए और धारदार हथियार से हमला मार डाला। वारदात के बाद नक्सली जंगल की ओर चले गए। जिसके बाद परिजनों और इलाके के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और रिश्तेदार मनीष कुंजाम को दी। वहीं आज मंगलवार सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। नक्सलियों ने बुजुर्ग की हत्या किस इरादे से की है, यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने नक्सलियों के इस कृत्य को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं मेरे ससुर को जानता हूं। वे बेहद सीधे और सरल व्यक्ति थे, इतना कहूंगा कि हिंसा से सिर्फ हिंसा ही बढ़ेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button