ChhattisgarhRegion

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी के घर पर आईटी की रेड

Share


जगदलपुर। जगदलपुर में थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी बीएमएस के मालिक बिल्डर श्याम सोमानी के घर आईटी की रेड पड़ी है। श्याम सोमानी के जगदलपुर निवास और कार्यालय में रायपुर की टीम ने आज मंगलवार सुबह दबिश दी है।
बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर आज सुबह से ही आईटी की टीम के लगभग 10 से 12 अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय जगदलपुर टीम को इसकी जानकारी नहीं है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। फिलहाल छानबीन की कार्यवाही जारी है। विदित हो कि बीएमएस बस्तर की एक प्रमुख कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल रही है। सोमानी बिल्डर के खिलाफ आईटी विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button